Android Operating System in Hindi
Technology

Android Operating System in Hindi : एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है, इसकी पूरी जानकारी जानें

Android Operating System in Hindi : दोस्तों आज के समय में हर एक छोटे और बड़े काम को पूरा करने के लिए android स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं जैसे कि दोस्तों से जुड़े जाने के लिए facebook whatsapp को android फोन में इस्तेमाल करते हैं।

इसी तरह हम android फोन और इंटरनेट की मदद से ऑनलाइन कोर्सेज आसानी से कर पाते हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि हिंदू और कैसे कार्य करती है और आप किस एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं और एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम कैसे चलती है।

Android Operating System in Hindi
Android Operating System in Hindi

Android Operating System in Hindi

दोस्तों अगर आप भी इन सभी सवालों पर गौर नहीं किए हैं तो आज गौर कर लीजिए क्योंकि दोस्तों आज के इस ज्ञान भरे आर्टिकल में android क्या है एवं एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम से संबंधित सभी जानकारियों को एक आर्टिकल में जाने वाले हैं।

एंड्रॉयड क्या है ?

Android एक Mobile Platform है, जो Operating system, Key Application और Middleware से मिलकर बनता है। ये एक mobile operating system है, जो tablets और smartphones जैसे की Xiaomi Mi, Vivo, Oppo, Samsung, ,Google Nexus आदि पर उपयोग करने के लिए इसको Google द्वारा विकसित की गई  हैं।

यानी कि ज्यादातर स्मार्टफोन में एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के द्वारा ही डेवलप्ड की गई है अब आप यह सोच रहे होंगे कि Operating system क्या है ।

Operating System क्या है?

क्या होता है ऑपरेटिंग सिस्टम एक प्रकार का सॉफ्टवेयर होता है जो उपयोगकर्ता और हार्डवेयर के बीच एक इंटरफेस देती है और आपके फोन की सभी टेस्ट को भी प्रदर्शन करती है जैसे कि सिस्टम इनपुट और आउटपुट को संभलता है प्रक्रिया और मेमोरी मैनेजमेंट जैसे काम को कंप्लीट करता है।

यानि आप जो कुछ Graphic user interface के माध्यम से एंड्रॉयड फोन मे काम करते है। वो सब operating system phone की hardware को करने के लिए आदेश करती है। और जब हार्डवेयर कार्य को वापस उसी operating system में भेजती है, उसके बाद ही आपको result, output में मिलता हैं।

दोस्तों अभी आपको ऑपरेटिंग सिस्टम समझाएंगे तो चलिए दोस्तों आप जानते हैं कि एंड्राइड सिस्टम क्या होता है Android OS के बारे में डिटेल से जानते हैं :-

एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है?

एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम एक open source, Linux-based मोबाईल ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसका इस्तेमाल Touchscreen मोबाईल Devices, tablet में करने के लिए Google द्वारा Developed किया गया हैं।

Android OS Linux kernel और अन्य open source software का modified version पर आधारित है। यानि Open source ऑपरेटिंग सिस्टम होने की कारण से, developers किसी भी phone की ऑपरेटिंग सिस्टम को सुधार या customize कर सकते हैं।

दोस्तों अब बात कर लेते हैं कि एंड्रॉयड की स्थापना कब की गई थी तो दोस्तों एंड्राइड Inc की स्थापना अक्टूबर 2023 में की गई थी और सबसे पहले एंड्राइड Cupcake (Version 1.5)” 23 Sept 2008 में HTC Dream smartphone के लिए release किया था। दोस्तों पाला एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में बहुत कुछ खींचा से दिए गए थे थे समय के साथ एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में थी 4 साल भी बातें गए तो चलिए जानते हैं कि android कितने प्रकार के होते हैं।

Android OS के प्रकार

  • Android 1.0 Alpha
  • Android 1.1 Beta
  • Android 1.5 Cupcake
  • Android 1.6 Donut
  • Android 2.1 Eclair
  • Android 2.3 Froyo
  • Android 2.3 Gingerbread
  • Android 3.2 Honeycomb
  • Android 4.0 Ice Cream Sandwich
  • Android 4.1 Jelly Bean
  • Android 4.2 Jelly Bean
  • Android 4.3 Jelly Bean
  • Android 4.4 KitKat
  • Android 5.0 Lollipop
  • Android 5.1 Lollipop
  • Android 6.0 Marshmallow
  • Android 7.0 Nougat
  • Android 7.1 Nougat
  • Android 8.0 Oreo
  • Android 8.1 Oreo
  • Android 9.0 Pie
  • Android 10

एंड्रॉयड का इतिहास

सर्वप्रथम Andy Rubin, Rich Miner,Nick Sears और Chris White ने मिलके “Android Inc” के रूप में  Android की स्थापना अक्टूबर 2003 में की थी।

Rich Miner, Andy Rubin, Nick Sears और Chris White ने मिलके “Android Inc” के रूप में सर्वप्रथम Android को स्थापना अक्टूबर 2003 में की थी। इस कंपनी को बनाने का मुख्य उद्देश्य digital cameras के लिए advanced operating system विकसित करना था।

Android Operating System in Hindi

फिर Google ने कम से कम $50 million में Android Inc. का अधिग्रहण (Acquisition) July 2005 में किया। और Andy Rubin, Rich Miner और Chris White सहित इसके प्रमुख कर्मचारी (employees) के रूप में Google में शामिल हो गए।

तब से, Google के अधीन मे Android OS को develop किए जा रहा है। और पहला Android Operating system  Android cupcake version 1.5 को develop करके मार्केट में Sept 2008 मे release किया था।

इस संस्करण में बहुत सी नई विशेषताएं (features) प्रदान की गाई थी जैसे की; Third-party virtual keyboard, Bluetooth support, YouTube और Picasa पर Videos and photos अपलोड करने की सुविधा इत्यादि। तो आइये दोस्तों अब कुछ मुख्य features के बारे में जानते हैं।

एंड्रॉयड का विशेषताएं 

वैसे तो Android OS में कई विशेषताएं हैं लेकिन यहां मैंने सबसे महत्वपूर्ण विशेषताओं का उल्लेख किया है जैसे;

  • Data और फाइल Storage.
  • Headset layout.
  • Optimized graphics.
  • Multi touch screen.
  • Screen capture.
  • Internal storage.
  • Multi-language support.
  • Video calling.
  • Streaming media support.

Messaging : MMS,SMS, C2DM (could to device messaging), GCM (Google could messaging)

Connectivity : EDGE\GSM,IDEN, CDMA, Bluetooth, WI-FI, EDGE, 3G, NFC, LTE,GPS.

Q. Android (OS) का संस्थापक कौन है?

Rich Miner, Andy Rubin, Chris White और Nick Sears एंड्रॉइड के संस्थापक (founders) हैं। Oct 2003 मे Android Inc. की स्थापना की गई थी।

Q. Android का पहला OS कौन सा है?

सबसे पहला एंड्रॉयड OS “Android Cupcake (Android 1.5)” है। जो T-Mobile G1 smartphone के लिए Sept 2008 मे google द्वारा जारी किया गया है।

Q. कौन सा Android OS सबसे अच्छा है?

Android Pie 9.0 Operating System अच्छा है। 

Q. 2023 में Latest Android Version क्या है?

2023 में Latest Android Version  Google ने Android 14 का पहला डेवलपर प्रीव्यू जारी किया है, जिसका अगला र्वजन इस साल के अंत में स्मार्टफोन में आएगा

Also Read..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *